रो दिए कप्तान रोहित शर्मा! जोड़ लिए दोनों हाथ, देखें Video

Cricket News: भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया 20 फरवरी 2025 का मुकाबला काफी दिलचस्प रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 देशों की टीमों के बीच मुकाबले खेले जा रहे हैं। ICC Champions Trophy 2025 Brand ambassador Shikhar Dhawan का जलवा भी देखने लायक है। शिखर धवन को आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी का ब्रांड एम्बेसडर बनाकर इंडिया को ऊपर रखा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में इंडियन क्रिकेट टीम ने पहला मुकाबला जीत लिया है। मैच में एक समय ऐसा था जब लगा की बांग्लादेश तो बुरी तरह हारेगी। लेकिन बांग्लादेश के दो बल्लेबाज मैच को आखिर तक ले गए।

बांग्लादेश को करारी हार से बचाया

तोहिद ने अपनी टीम को बुरी हार से बचाने के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की। तोहिद ने 118 गेंदों का सामना करते हुए 100 रनों की पारी खेली। जाकिर अली ने भी 68 रन का योगदान देकर टीम को संभाला। बांग्लादेश टीम से सिर्फ 3 लोग ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। इंडियन गेंदबाजों ने बांग्लादेश के 5 बल्लेबाजों को तो खाता ही नहीं खोलने दिया। ताज़ा हिंदी समाचार डॉट कॉम पर हमने यह स्पेशल खबर लगाई है।

मोहम्मद शमी के 200 विकेट

मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लेकर एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश के खिलाफ मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लेकर अपने 200 विकेट भी पूरे कर लिए। टीम इंडिया के 3 गेंदबाजों ने ही बांग्लादेश की पूरी टीम को समेट लिया। अक्षर पटेल ने 2 विकेट और हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए।

रोने लगे रोहित! जोड़ दिए दोनों हाथ

अक्षर पटेल ने एक ही ओवर में 2 विकेट लिए। इसी समय हैट्रिक के चांस भी बन गए। तीसरे विकेट का मौका भी बन गया। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के हाथ में से आसान सा कैच छूट गया। इस कैच के बाद रोहित शर्मा ने खुद को बहुत ज्यादा तकलीफ भी पहुंचाई। कप्तान रोहित ने तीन बार जमीन पर हाथ से मारकर खुद पर गुस्सा निकाला। इसके बाद अक्षर पटेल की तरफ देखकर सॉरी बोलै और दोनों हाथ जोड़ लिए। एक कप्तान इतना रिग्रेट करे, यह किसी ने नहीं देखा होगा। www.tazahindisamachar.com की यह स्पेशल high volume content है। पूरा वीडियो आपको नीचे दिख जाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viratians 18 (@crex.kohli18)