Optical Illusion

मानते है खुद को होशियार तो सॉल्व करके दिखाएं ये पजल, अच्छे अच्छे हुए फेल

Optical Illusion: सिर्फ पढ़ाई लिखाई से दिमाग तेज़ नहीं होता है. अगर आप भी अपने ऑब्जरवेशन स्किल को बेहतर बनाना चाहते हैं तो तस्वीरों में छुपी पहेलियां को सुलझाना शुरू कर दें. ये आपको बहुत ही फायदा पहुंचाएगा. ऐसी तस्वीरें को ऑप्टिकल इल्यूजन के नाम से जाना जाता है. ये ना सिर्फ आपके आइक्यू लेवल को परखती है, बल्कि दिमाग का कसरत भी कराती है. आप दी गयी पिक्चर में तोता ढूंढ कर दिखाएं.

तस्वीर में ढूंढना है तोता

आपकी जानकारी के लिए बता दे इस तस्वीर में आप देख सकते है कि, फलों का राजा आम कितना ज्यादा है. वैसे भी गर्मी का मौसम चल रहा है. आम तो आपने भी कई सारे खाए होंगे. साथ ही आम भी की कई किस्म की होती हैं. आप इस तस्वीर में सिंधुरा आम देख रहे होंगे. असल में ऐसे आम तमिलनाडु में पाए जाते है. इन्ही आमों के बीच एक तोता भी है. उसी तोते को आपको ढूंढ़ना है. इस तस्वीर तोते को खोजने के लिए आप गौर से इस तस्वीर देखिए. दरअसल तस्वीर में छिपा तोता भी आम के ही रंग का है. इसी के कारण यह आम में घुलमिल गया है.

दिमाग की कसरत

जैसे शरीर के लिए एक्सरसाइज बहुत जरुरी होता है ठीक ऐसे ही दिमाग के लिए भी एक्सरसाइज काफी जरुरी है. ऐसे में अगर आप भी अपने दिमाग को तेज़ बनाना चाहती है तो अपने माइंड को एकाग्र करें. और माइंड को एकाग्र करने के लिए आप ऑप्टिकल इल्यूजन टेस्ट लेना शुरू कर दें.