pawan singh monalisa

Pawan Singh Monalisa: पवन सिंह और मोनालिसा का सुहागरात सीन हुआ वायरल,एक दूसरे के करीब देख लोगों के छूटे पसीने, वायरल वीडियो

Pawan Singh Monalisa: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में मोनालिसा ने भले ही फिल्मों से दूरियां बना ली हो, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनके नाम की तूती बोलती थी। उनकी फिल्में पर्दे पर आते ही जबरदस्त हिट होती थी। उनकी फिल्मों में कहानी से कही ज्यादा रोमांस का तड़का ज्यादा देखने को मिलता था जिसके चलते फिल्म सुपरहिट साबित होती थीं।

इन दिनों सोशल मीडिया पर मोनालिसा और पवन सिंह का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें पवन सिंह और मोनालिसा का रोमांस सीन तहलका मचाए हुए है। उनका गाना ‘दीया गुल करा’ यूट्यूब पर चर्चा में है।

वायरल हो रहा गाना

वायरल हो रहे गाने में पवन सिंह और मोनालिसा का यह सीन  एक सुहागरात वाला है, जिसमें अक्षरा सिंह भड़कती हुई नजर आ रही हैं। और पवन सिंग मोनालिसा की बाहों में खेलते नजर आ रहे है। यह गाना फिल्म ‘पवन राजा’ का है, जिसमें अक्षरा सिंह, पवन की पत्नी का रोल निभा रही हैं। अक्षरा सिंह सुहागरात पर पति का इंतजार करती रहती हैं, जबकि वह मोनालिसा के साथ रोमांस करते नजर आते हैं।