नई दिल्ली। राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नोकरी पाने का विशेष अवसर सामने आया है। पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से लाइब्रेरियन फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पड़े 533 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो उम्मीदवार इन पदो को पाना चाहते है वे लोग जारी की गई RPSC की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 6 सितंबर से शुरू की जाएगी। और 5 अक्टूबर तक तक उम्मीदवार अप्लाई कर सकेंगे।
RPSC Recruitment 2023योग्यता
इन पदो पर आवेदन करने के लिए उम्मीदावार का संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन/ पीएचडी/ NET/SLET/SET में उत्तीर्ण होना जरूरी है।
RPSC Recruitment 2023आयु सीमा
इन पदो पर आवेदन करने वाले उम्मीदावार की आयु न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
RPSC Recruitment 2023भर्ती विवरण
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की भर्ती के लिए कुल 533 पदों जारी किए गए है। जिसमें से लाइब्रेरियन के 247 पद, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के 247 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर (होम साइंस) के 33 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
RPSC Recruitment 2023आवेदन प्रक्रिया
इस भर्ती में उम्मीदवार अपने आवेदन ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर भर सकेंगे। अन्य किसी भी माध्यम से भरे गए आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए 600 रुपये का आवेदन शुल्क लगेगा जिसे जमा करना अनिवार्य है तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जायेगा। जनरल/ बीसी/ ईबीसी (क्रीमी लेयर) के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये एवं एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ बीसी/ ईबीसी/ ईडब्ल्यूएस (एनसीएल) वर्ग के उम्मीदवारों से 400 रुपये आवेदन शुल्क लिया जाएगा।
Leave a Reply