SBI Recruitment 2023: ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, 65000 रुपये मिलेगी सेलरी

नई दिल्ली: बैंक में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को नोकरी पाने का सुनहरा मौका सामने आया है। भारतीय स्टेट बैंक की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदो पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके तहत 2000 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। जो उम्मीदवार इन पदों को पाने के इच्छुक है वे लोग SBIकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है । इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 7 सितंबर से शुरू हो चुकी है। और 27 सितंबर इसकी अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

महत्वपूर्ण तिथियां

SBI पीओ नोटिफिकेशन-6 सितंबर 2023

SBI पीओ भर्ती के लिए आवेदन-7 से 27 सितंबर 2023 तक

चयन प्रक्रिया

SBI में पीओ पद पर भर्ती के करने के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स एग्जाम, फिर मेन्स और आखिर में साइकोमैट्रिक टेस्ट के जरिए होगा। एसबीआई में पीओ के पद पर फाइनल सेलेक्शन फेज-2 यानी मेन्स एग्जाम और फेज-3 (इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन) में मिले स्कोर के आधार पर होगा। जो उम्मीदवार इन सभी राउंड को क्लीयर कर लेता है वो प्रोबेशनरी ऑफिसर या मैनेजमेंट ट्रेनी बनेगा।

शैक्षिक योग्यता

SBI में पीओ बनने के लिए उम्मीदवार का किसी भी स्ट्रीम में ग्रेुजएशन होना जरूरी है।

पीओ पद के लिए उम्र सीमा

SBI में पीओ पद के लिए उम्मीदावर की आयु न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए।हालांकि आरक्षित कैटेगरी में आने वालों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

आवेदन शुल्क

जनरल/इडब्लूएस और ओबीसी के लिए 750 रुपये जबकि एससी/एसटी और दिव्यांगों के लिए कोई आवेदन शुल्क नही लिया जाएगा।