आपको बता दें की जल्दी ही हुंडई अपनी माइक्रो SUV एक्सटर को नेपाल में लांच करने वाली है। कंपनी अपनी इस गाड़ी को नेपाल के NADA ऑटो शो में भी पेश कर चुकी है। माना जा रहा है की कंपनी अपनी इस गाड़ी को फेस्टिवल सी जान में लांच करेगी।
आपको बता दें की एक्सटर का प्रोडक्शन नेपाल में नहीं किया जाता है अतः वहां इसकी कीमतें ज्यादा हो सकती हैं। बताया जा रहा है की नेपाल में इसकी कीमत NPR 40 लाख यानी भारत के करीब 25 लाख रुपये तक हो सकती हैं। नेपाल में भी कंपनी एक्सटर के उसी मॉडल को सेल करेगी जो भारत में बेचा जा रहा है।
हुंडई एक्सटर के फीचर्स
आपको बता दें की कंपनी ने इस गाड़ी को 5 प्रकार के वेरिएंट में लांच किया है। जो की EX, S, SX, SX (O) तथा SX (O) कनेक्ट हैं। इन सभी में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 83hp की पावर को जेनरेट करता है। इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल तथा ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
कंपनी अपनी इस गाड़ी को CNG वेरिएंट में भी ऑफर करती है। इसके CNG मोड पर इंजन 69hp की पावर को जेनरेट करता है। बता दें कि इस गाड़ी का CNG वेरिएंट S तथा SX ट्रिम्स के साथ आता है। डैश कैम भी मिलता है, जो की इस सेगमेंट की कार में पहली बार मिल रहा है। इसके बेस वेरिएंट में आपको 6 एयरबैग भी मिलते हैं।
हुंडई Exter EX के ख़ास फीचर्स
- 6 एयरबैग
- सेन्ट्रल लॉकिंग
- 3 पॉइंट सीट बेल्ट सभी के लिए
- LED टेल लैंप
- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- फ्रंट पावर विंडो
- मैनुअल AC
- रियर पार्किंग सेंसर
- हिल स्टार्ट असिस्ट
- एबीएस के साथ EBD
- कीलेस एंट्री
- सीट बेल्ट रिमाइंडर बॉडी कलर्स बंपर्स
Leave a Reply