White Hair Treatment

Hair Tips: महीने भर में उगने लगेंगे घने बाल, सफ़ेद भी हो जाएंगे काले, देखें नुस्खा

Fenugreek Seeds for Hair: लड़का हो या लड़की लगभग सबकी ख्वाहिश होती है कि उसके बाल काले और घने बाल हों. इस की चाहत में लोग कई तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है. इन प्रोडक्ट्स के वजह से उनके बाल घने तो नहीं बल्कि और भी पतले हो जाते है. इससे उनके बाल झड़ने लगते हैं. साथ ही रूखे और बेजान हो जाते हैं. मान लीजिए अगर इसकी जगह अगर घरेलू चीजों का इस्तेमाल किया जाए, तो आपका पॉकेट भी भरा रहेगा और बाल घने भी हो जाएंगे. चलिए आपको इसके बारे में बताते है की आप ऐसा कैसे कर सकते है.

मेथी दाना बालों में लगाने के फायदे

आपकी जानकारी के लिए बता दे मेथी दाना बालों के लिए अमृत है. आपको इसमें मौजूद प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड मिलेगा. इन सब के अलावा आपको इसमें लेसिथिन भी मिलेगा जिससे आपके बाल मजबूत होंगे और मुलायम भी. इन्ही सब के साथ मेथी दाना बालों में लगाने से बाल झड़ने की समस्या भी दूर हो जाती है. यही नहीं बालों में मेथी दाना लगाने से डैंड्रफ की समस्या भी नहीं होती.

कैसे करें इस्तेमाल

मेथी दाने का पेस्ट

आपको सबसे पहले मेथी दाने कोपानी में कुछ देर भिगो लें और फिर इसका पेस्ट बना लें. इसके बाद अब इस पेस्ट को शैम्पू करने से पहले 30 मिनट तक लगा कर रखें और फिर गुनगुने पानी से सिर धो लें.

मेथी दाना और नारियल तेल

आप मेथी दाने को नारियल तेल में मिला कर भी लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले नारियल तेल में 1-2 चम्मच मेथी दाना डालें और इसे गर्म करना है. इसके बाद जैसे ही तेल ठंडा हो जाए उसे सिर पर लगा लें और कम से कम एक घंटे के लिए छोड़े दें.