नई दिल्ली: भारत में तेजी से लोग पेट्रोल वाहनों की अपेक्षा इलेक्ट्रिक बाइक्स लेना ज्यादा पसंद कर रहे है। लोगों की बढ़ती पसंद को देखते हुए अब बजाज कपंनी की ओर से सीएनजी बाइक्स को मार्केट में उतारे जाने की घोषणा हो चुकी है। जिससे अब यूजर्स असानी से पैसे की बचत भी कर सकेंगे,अब जल्द ही मार्केट में बजाज ऑटो एंट्री-लेवल टू व्हीलर CNG Bikes बड़ा धमाल मचाने की तैयारी में है।
एक इंटरव्यू के दौरान बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने खुलासा किया है कि मार्केट में सीएनजी स्कूटर या मोटरसाइकिल के आने से यूजर्स को रेंज, सुरक्षा, बैटरी लाइफ और चार्जिंग को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। ये बाइक्स कस्टमर्स की सुरक्षा के लिए अच्छी साबित हो सकती है।
राजीव बजाज ने कहा कि इस समय लोग पेट्रोल से चलने वाले वाहनों की डिमांड काफी कम हो चुकी है। क्योंकि ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहनों को ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। इस समय बजाज ऑटो के पास 100 सीसी और 125 सीसी सेगमेंट की कुल 7 मोटरसाइकिल हैं। जिसमें अबी बजाज पल्सर रेंज में 250 सीसी सेगमेंट वाली बाइक सामने आ सकती है.
इतना ही नहीं, कंपनी Triumph और Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर भी काम कर रही है. ट्रायम्फ बाइक्स का मंथली प्रोडक्शन 8 हजार से बढ़ाकर 15 से 20 हजार कर दिया गया है. वहीं, चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का मंथली प्रोडक्शन इस फेस्टिव सीजन में बढ़कर 10 हजार यूनिट्स कर दिया गया है।
GST घटाने का अनुरोध
बजाज ऑटो की ओर से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से अनुरोध किया गया है कि वो सीएनजी व्हीकल्स पर लगे जीएसटी को कम करके 18 फीसदी किया जाए।
Leave a Reply