Gori Nagori Dance Video Viral

गोरी नागोरी ने स्टेज पर किया ऐसा डांस कि, उड़ गए ताऊ के होश

Gori Nagori Dance Video Viral: गोरी नागोरी की फैन फोल्लोविंग आज इतनी ज्यादा क्यों है ये बात हमे आपको बताने की जरूरत नही है. अपने डांस वीडियोज से गोरी अपने फैंस के दिलों की धड़कनें को बढ़ा देती है. इतनी पुरानी डांसर होने के बाद भी गोरी नागोरी ने यूट्यूब के साथ साथ अपने फैंस पर जबरदस्त दबदबा कायम किया है.

दरअसल गोरी के डांस वीडियोज यूट्यूब पर अपलोड होते ही वायरल हो जाते हैं. इसके साथ ही फैंस गोरी के डांस स्टेप्स और उनकी अदाओं को देखने के बाद मर मिटते हैं. असल में इस बीच गोरी नागोरी का एक और डांस वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहे है.

गोरी नागोरी का डांस वीडियो

आपकी जानकारी के लिए बता दे इस वीडियो में गोरी नागोरी ने घाघरा पहन हुआ है. इस वीडियो में हरियाणवी गाने पर वो जबरदस्त डांस करते दिख रही है. लोगों की नज़र उनपर से हट रही है. वो लोगों पर कहर बरपा रही है. इस वीडियो को Gori Nagori Official नाम के चैनल पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो में लाइक्स और कमेंट भर भर के आये है.