New Ola S1Pro

15 अगस्त को लॉन्च हुई Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी हुई शुरू, कीमत 1.48 लाख से शुरू

नई दिल्लीय़  यदि आप इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए यह खबर अच्छी साबित हो सकती है। जो लोग लंबे समय से ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का इंतजार कर रहे है अब उसकी डिलीवरी शुरू कर दी गई है। आप अपनी मनपसंद Ola S1 Pro Gen2 को कंपनी के ऐप से या वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं। इस स्कूटर के कपंनी ने कई नए आधुनिक फीचर्स के अलावा दमदार इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक के साथ उतारा है। ओला एस 1 जेन 2 को हाल ही में 15 अगस्त में 1.48 लाख (एक्स-शोरूम भारत) में लॉन्च किया था। ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 प्रो (Gen 2) की डिलीवरी शुरू कर दी है।

Ola S1 Pro Gen2 डिलीवरी

ओला इलेक्ट्रिक ने अभी लिमिटेड 100 से कम मार्केट में Ola S1 Pro Gen2 की डिलीवरी शुरू की है यह जल्द ही पूरे भारत में आने को तैयार हो जाएगी। इस स्कूटर के मोनोशॉक यूनिट के बजाय टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क देखने को मिलता हैं। इसमें एक फ्लैट फ्लोरबोर्ड दिया गया है। इसका मिड -ड्राइव मोटर अब 11 किलोवाट (14.7 बीएचपी) पर अधिक पावरफुल है और 120 किमी प्रति घंटे की रेंज देता है। ये ई- स्कूटर 2.6 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है।

Gen2 Ola S1 Pro की बैटरी

Gen2 Ola S1 Pro में अन्य मॉडल की तुलना में शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक दिया गया है। जिससे आप इस स्कूटर को एक बार चार्ज कर सकते हैं यह 195 किमी की रेंज देती है।

 

Gen2 Ola S1 Pro कलर ऑप्शन

Gen2 Ola S1 Pro के डिजाइन और कलर की बात करें तो इसमें अलॉय व्हील और एक यूटिलिटेरियन सिंगल-पीस ग्रैब रेल दी गई है, इसका बूट स्पेस 34 लीटर है। इस ई-स्कूटर को पांच रंगों – जेट ब्लैक, मैट व्हाइट, स्टेलर, मिडनाइट ब्लू और एमेथिस्ट के साथ पेश किया गया है।