हरियाणवी डांसर RC Upadhyay का गोरा रूप देख उछल पड़े ताऊ जी, कहा-‘गोरा गोरा रूप’….

R.C Upadhyay: हरियाणवी डांसर की कोई कमी नहीं है. लेकिन कुछ ही डांसर ऐसे है जो अपनी काबिलियत के वजह से मशहूर हो पाए है. एक्साम्प्ल में आप सपना चौधरी या फिर सुनीता बेबी को ले लीजिए. लेकिन अब इस लिस्ट में और नाम जुड़ गया है. ये नाम है आर.सी. उपाध्याय का. आज कल ये डांसर काफी हिट चल रही हैं. इनकी वीडियो काफी वायरल हो रही है. इनकी अदा और डांस का अंदाज़ लोगों को खूब पसंद आ रहा है. कहा जा रहा है की इन्होने बहुत जल्दी लोगों के दिलो में जगह बना ली. चलिए आपको इस वायरल वीडियो के बारे में बताते है.

‘गोरा गोरा रूप’ गाने का वीडियो हुआ वायरल

आपकी जानकारी के लिए बता दे इस वीडियो में आर.सी. उपाध्याय जिस गाने पर डांस कर रही है उस गाने का नाम ‘गोरा गोरा रूप’ है. आपको इस वीडियो में आर.सी. उपाध्याय की एनर्जी धमाकेदार देखने को मिलेगी. गाने के हर बीट पर उन्होंने ठुमके लगाए है. यही नहीं इस वीडियो को Aarshi Upadhyay Official नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में उनके एनर्जी और बोल्ड मूव्स कमाल के है. इस वीडियो को अपलोड हुए 5 साल हो गए फिर भी लोग इसे इतना ही प्यार दे रहे हैं. इस वीडियो में आर.सी. उपाध्याय ने ब्लू कलर का लहंगा पहना हुआ है. चलिए आपको इस वायरल वीडियो को दिखाते है.