बकरी फार्म के लिए और मुर्गी फार्म के लिए लोन कैसे लें, जानें प्रोसेस

क्या आप भी पशुपालन का बिजनेस तो करना चाहते है। बिजेनस के अलावा कुछ और नहीं करना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि अगर आप अपना बिजनेस सिर्फ पैसे की वजह से नहीं कर पा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है क्योंकि इस पर सरकार लोन दे रही है.

लगने वाले दस्तावेज

आधार कार्ड
बैंक खाता
पैन कार्ड
मूल निवासी प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
पशुओं की संख्या संबंध में शपथ पत्र
भूमि संबंधी दस्तावेज
पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाइल नंबर

होनी चाहिए ये पात्रता

आवेदक भारत के साथ साथ किसान होना चाहिए
आवेदक के पास कोई दूसरा किसान ऋण नहीं होना चाहिए
आवेदक ने पहले अगर ऋण लिया है तो उसको समय पर भरा हुआ होना चाहिए. भुगतान समय पर होना चाहिए।

SBI पशुपालन लोन

अगर आप ये लोन SBI से लेते है तो आपको पशुपालन के लिए ₹60,000 तक का ऋण मिलता है. जी हाँ इस योजना के तहत आप भैंस, गाय और अन्य पालतू दूध देने वाले पशुओं के लिए बैंक आपको लोन देगी.

बैंक ऑफ़ बड़ोदा पशुपालन लोन

वही अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा से पशुपालन ऋण लेते है तो ये बैंक भी आपको दूध देने वाले पालतू जानवर पर पोल्ट्री करने पर या फिर छोटे पशुओं जैसे कीभेड़, बकरी, सूअर के पालने पर ऋण देती है. ये बैंक आपको 10 लाख तक का लोन पशुपालन पर देती है.

एचडीएफसी पशुपालन लोन

अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो HDFC पशुपालन से ऋण लेना चाहते है तो आपको इस पर ₹80 हजार का ऋण मिलता है. ये आपको पषु की संख्या के हिसाब से लोन दे सकती है.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *