JDA Lottery Draw: खुल गई जेडीए आवासीय योजना की लॉटरी, जानें आगे की प्रक्रिया

जयपुर। जयपुर जेडीए ने अपनी आवासीय योजनाओं की लॉटरी निकाल दी है। जिन भी आवेदकों ने सफलतापूर्वक आवेदन किया था, वे अपने Scheme Allotted की लिस्ट देख सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के साथ ही नोटिफिकेशन में बता दिया था कि 14 फरवरी को लॉटरी निकाली जाएगी। कल दोपहर में ही लोगों ने अपने स्टेटस में लॉटरी की फोटो डालनी शुरू कर दी। आगे की प्रक्रिया के लिए जेडीए ने नई सूचना जारी कर दी है।

जेडीए ने जयपुर में अपनी तीन आवासीय योजनाएं निकाली थी। इन योजनाओं में लाखों लोगों ने अलग अलग श्रेणी में आवेदन किया था। सबसे पहले अटल विहार आवासीय योजना के लिए 14 फरवरी को लॉटरी निकाली है। जेडीए गोविंद विहार की लॉटरी 20 फरवरी निकाली जानी है। पटेल नगर आवासीय योजना के लिए 24 फरवरी को आप लॉटरी में अपना नाम देख सकते हैं।

JDA New Schemes Full Details

अटल विहार आवासीय योजना जोन 14 के लिए है जो हाथोज के पास है। इसमें कुल भूखण्ड की संख्या 284 रखी गई है। इस योजना के लिए कुल आवेदन 83541 प्राप्त हुए थे। जेडीए ने पूर्व में ही बता दिया था कि इसकी लॉटरी 14 फरवरी को निकाल दी जाएगी। भूखंडों में प्रति स्क्वायर मीटर 14 हजार रुपए निर्धारित है। यह आवासीय योजना चक पीथावास उर्फ नारी के बास गाँव में काटी गई है। जिनका नाम लॉटरी में नहीं आया है, उन्हें अपने पैसे वापस लेने के लिए ई-मित्र के माध्यम से आवेदन करना है। आपने जिस माध्यम से पैसे जमा करवाए हैं, उसी माध्यम से जेडीए रिफंड कर देगा।