एक रूसी महिला की सच्चाई सुन आप हो जाएंगे शर्मसार,कही भक्ति की सही बात

नई दिल्ली। हमारे हिन्दू धर्म में भगवान को कण कण में बसा हुआ माना गया है। जिसकी पूजा भक्ति इंसान कहीं पर किसी भी जगह कर सकता है। लेकिन भगवान की आस्था हिंदूओं से कही ज्यादा विदेशो में देखने को मिल रही है। यदि आप मथुरा से लेकर हरिद्वार तक किसी बड़े मंदिर में प्रवेश करेंगे तो आप खुद ही देख सकते है कि ईशवर पर आस्था रखने वाले कितने विदेशी श्रृद्धालु दिन रात भगवान की भक्ति में डूबे रहते है।

जिसका जीता जागता उदाहरण इस वीडियो को देखने के बाद मिल रहा है जहां एक रूसी महिला लोगों के भगवान की भक्ति का उपदेश देते हुए मांस मदिरा से दूर रहने का संकेत दे रही है।

हर की जानता ही क विदेश में रहने वाले लोग मंसाहारी होते है शाकाहारी चीजों से उनका नाता दूर र तक नही होता है लेकिन अब उल्टा ही देखने को मिल रही है। अब भारत में भगवान की आस्था में लगे लोग बिनामांस मंदिरा के रहना पसंद नही करते है। जबति विदेशी लोग शाकाहारी रहकर भगवान की भक्ति करते हुए देखे जा रहे है। यदि आप इस सच्चाई से जुड़ना चाहते है तो इस वीडियो को अवश्य देखें।