ठंड में सबको रोजाना कुछ ना कुछ टेस्टी और चटपटा खाने का मन बहुत ही ज्यादा होता हैं। यदि आपको भी रोजाना कुछ टेस्टी खाने का मन होता हैं। जिसके लिए आप बाहर जाते है और ज्यादा पैसे लगा कर खाते हैं। तो अब बिना चिंता किए घर पर ही आसानी से बनाकर तैयार करें ये स्वादिष्ट आलू रैप की रेसिपी। इसका स्वाद खाने में बहुत ही ज्यादा क्रिस्पी और टेस्टी लगता हैं। तो जरूर से बनाकर नाश्ते में खाए ये स्वादिष्ट डिश। इसको आप आसानी से घर पर ही बनाकर तैयार कर सकते हैं। ये बनाने में जितना ही स्वादिष्ट लगता हैं। इसका स्वाद उतना ही खाने में लजीज लगता हैं।
आलू रैप बनाने की जरूरी सामग्री
बारीक कटा आलू
बारीक कटा प्याज
तेल
मैदा
बारीक कटी हरी मिर्च
जीरा
राई
हल्दी
नमक
मिर्च
लहसुन अदरक का पेस्ट
आमचूर पाउडर
ऐसे बनाएं क्रिस्पी आलू रैप
Leave a Reply