Trend Rajasthan

खरीदना चाहते हैं सोना तो वक़्त है अच्छा, जानें कितने रुपए हुआ सस्ता

Gold-Silver Price: शादी हो या फेस्टिवल जरूरत सिर्फ एक चीज़ की होती है और वो है सोने की. जी हाँ अगर आप भी उन लोगों में से है जिनके घर में शादी हो रही है या होने वाली है तो ये खबर आपके लिए है. यकीन माने इस खबर को पढ़ने के बाद आप बहुत ज्यादा खुश होंगे. खुश इसलिए क्योंकि अब सोना अपने दाम से 1814 रूपये सस्ता मिल रहा है. बात अगर चांदी कि करें तो ये 69000 के आगे निकल गयी हैं. चलिए आपको इस बारे में डिटेल में बताते है.

1814 रुपए सस्ता मिल हो गया है सोना

आपकी जानकारी के लिए बता दे इस टाइम गोल्ड अपने रेट से करीब 1814 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता आपको मिल जाएगा. ये रेट अगस्त 2020 के बाद एक रेकॉर्डबनाया है.

सोने के भाव

दरअसल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के कीमत में 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 54753 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर देखा गया है. इतना ही नहीं सोने का भाव एमसीएक्‍स पर 109 रुपये की तेजी के साथ 54,683 रुपये पर जा कर बंद हुआ था.

जानें क्या है चांदी का रेट

बात अगर चांदी के कीमतों करें तो एमसीएक्स पर आपको चांदी 0.31 फीसदी की के बढ़त के साथ आपको 69288 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर मिल जाएगा. अभी पिछले कारोबारी हफ्ते सत्र में चांदी 46 रुपये चढ़कर इसका दाम 69,079 रुपए हुआ था.

Exit mobile version