नई दिल्ली। खेल की शुरूआत खिलाड़ियों से होती है लेकिन इसका अंत हार जीत के फैसले के बाद ही होता है। और जीत अगर ऐसी हो जो हारती हुई बाजी को जीता दें, तो जीत का मजा ही दोगुना हो जाता है। जैसे कि इस शतरंज के खेल की चाल को देखने में मिला। यह वीडियो कहां का है इसकी जानकारी नही है लेकिन खिलाड़ी काफी मंजे हुए लग लग रहे है।
यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कि दो लड़के शतरंज की चाल को खेल रहे है। खेलते समय एक लड़का अपनी दिमागी चाल से काली गोटी से सफेद गोटी को मात देते हुए आगे बढ़ता जाता है औऱ एक एक करके सभी काली गोटी को अपने कब्जे कर लेता है। जब मात्र एक काली गोटी बचती है। तब दूसरा लड़का एस दौरान अपने दिमाग की मदद से बेहतरीन चाल खेलता है। मात्र एक बची काली गोटी को इस तरह से नचाता है कि एक एक करके पूरी सफेद गोटी को खत्म करके अपने कब्जे में लेकर इस खेल पर अपनी जीत हासिल कर लेता है। इस वीडियो को जो की भी देखरहा है खिलाड़ी की दिमाग और साहस की दाद दे रहा है। इस वीडियो को आप अंत तक जरूर देखें।
https://www.youtube.com/shorts/3VmGWYtXNhQ
Leave a Reply