रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा, युवराज सिंह ने दी थी अपनी बहन से दूर रहने की धमकी,कही थी ये बात

नई दिल्ली। आज भले ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) पति-पत्नी हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब रोहित को रितिका युवराज सिंह (Yuvraj Singh) से नफरत होने लगी थी जिसकी बड़ा वजह थे युवराज सिंह। जी हां, इस बात का खुलासा खुद रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान करते हुए कहा था कि रितिका युवराज सिंह की मुंहबोली बहन हैं औऱ उन्हें राखी भी बांधती हैं। इतना ही नहीं रितिका भले ही युवराज की मुंहबोली बहन है लेकिन उसको लेकर वो इतने पजोसिव रहे हैं कि एक बार तो उन्होंने खुद रोहित शर्मा को भी अपनी बहन से दूर रहने की धमकी दे डाली थी।

दरअसल युवराज सिंह अपनी मुंहबोली बहन रितिका सजदेह को लेकर इतने फिक्रमंद हैं कि उन्होंने रोहित शर्मा को समझाने के लिए कह दिया था कि मेरी बहन से दूर रहना…बता दें रितिका की स्पोर्ट्स मैनेजमेंट इवेंट कंपनी में कार्यरत है…काम के सिलसिले में युवराज औररितिका में अक्सर बातचीत हुआ करती थी बातचीत के दौरान ही युवराज ने रितिका को बहन बना लिया…रितिका हर साल युवराज को राखी बांधने लगीं…..

मालूम हो कि 2015 में रोहित शर्मा और रितिका सजदेह ने शादी कर ली…शादी के बाद एक इंटरव्यू के दौरान रोहित शर्मा ने खुलासा किया कि आखिर कैसे युवराज ने उन्हें धमकी दी थी कि मेरी बहन से दूर रहना…

असल मामला ये था कि किसी प्रमोशनल शूट के दौरान रितिका औऱ रोहित की जब मुलाकात हुई थी…उस वक्त युवराज भी वहीं थे… युवराज सिंह, रोहित शर्मा के पास पहुंच गए और कहा कि ‘वो मेरी बहन है..उससे दूर ही रहना’…

लेकिन कहते है ना कि जोड़ी भगवान के यहां से बनती है। जिसे कोई नहीं टाल सकता… बस फिर क्या था रोहित शर्मा ने रितिका से शादी कर ली…बताते हैं कि मुंबई के बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब में रोहित शर्मा ने रितिका को प्रपोज किया था…ये वही जगह थी जहां से रोहित शर्मा ने क्रिकेट खेलने की शुरुआत की थी…

बता दें रोहित शर्मा को हिटमैन शर्मा के नाम से भी पुकारा जाता है… जब वो क्रिकेट के मैदाम में उतरते हैं तो फैंस उनसे काफी उम्मीद रखते हैं…