नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे है जो मजेदार होने के साथ साथ हंसहंसकर लोट-पोट कर देने वाले होते है। हंसी मजाक का ऐसा सिलसिला अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिल ही जाता है। ऐसा ही एक वीडियो जमकर वायरल हो रह है जिसमें एक मरीज डॉक्टर के पास अपनी आंख दिखाने के लिए जाता है लेकिन डॉक्टर की सुंदरता से मोहित होकर वो उनसे फ्लर्ट करने लग जाता है फिर क्या उसका यह मजाक उसे इतना मंहगा पड़ जाता है कि आखों का ऑपरेशन करने की नौबत आ जाती है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है आंख का इलाज कराने गया यह इंसान किस तरह से डॉक्टर को प्रपोज करने में लग जाता है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आंख का चेकअप करने के दौरान डॉक्टर मरीज से सामने लगे अग्रेंजी के अक्षरों को पढ़ने के लिए कहती है लेकिन मरीज सही अक्षर ना पढ़कर डॉक्टर को I love u date? पढ़कर उन्हें प्रपोज करने की कोशिश करता है। फिर क्या था लेड़ी डॉक्टर उसकी हरकतो को भाप जाती है और उसके साथ क्या करती है या उसके बाद उस मरीज का क्या होता है आप इस वीडियो में देख सकते है।
https://www.youtube.com/shorts/m15B51461v0
Leave a Reply