पहली बार वीडियो में कैद हुआ नाग नागिन का प्रेमालाप, यहां देखें नाग नागिन के प्यार का दुर्लभ वीडियो

सामान्यतः सांप का नाम आते ही लोग डर जाते हैं। यदि सांप दिख जाये तो लोग उससे दूरी बना लेते हैं। वैसे तो सांप किसी को तब तक कुछ नहीं कहता है जब तक की उसको कोई परेशान न करें। सांप के बहुत से वीडियो आपने सोशल मीडिया पर देखें ही होंगे लेकिन क्या अपने सोचा है की सांप किस प्रकार से प्रेमालाप करते हैं या किस प्रकार से वे काम क्रीड़ा करते हैं। यदि आपने ऐसा कोई वीडियो नहीं देखा है तो आज हम आपको ऐसा ही एक दुर्लभ वीडियो यहां दिखा रहें हैं।

साइकिल पर किया प्रेमालाप

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नाग नागिन का एक जोड़ा साइकिल के कैरियर पर बैठा हुआ है। दोनों एक दूसरे से लिपटे हुए हैं। इस दौरान वे वीडियो बनाने वाले शख्स को लगातार घूर रहें हैं। शायद उनको डर है कि वीडियो बनाने वाला शख्स उन पर हमला न कर दें। इस बेहतरीन नज़ारे को देखकर बहुत से लोग हैरान भी हैं।

https://www.instagram.com/reel/CmSpxAVoDf2/?utm_source=ig_embed&ig_rid=9f9663ba-e0e6-441a-9721-419489a2aad6

नाग नागिन को देख लोग हैं हैरान

इस प्रकार का नजारा बेहद दुलभ होता है। नाग नागिन का प्रेमालाप देख कर लोग भी काफी हैरान हैं। साईकिल के कैरियर पर लिपटे हुए नाग नागिन का जोड़ा देखकर कई लोग वीडियो बना रहें हैं। इस वीडियो को _goga_ni_daya_ नामक एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। अब तक इस वीडियो को 13 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं तथा लाखों लोग इसको देख चुके हैं।