dance video viral

शादी में बेटी को डांस करता देख मम्मी गुस्से से हो गई लाल, फिर.. वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी के वीडियो काफी वायरल होते नजर आ रहे है जिसमें सबसे ज्यादा डांस वीडियो देखे जा रहे है। इन दिनों हर किसी के मोबाइल पर लोग कुछ भी काम करते है इसकी रील्स बनाकर पोस्ट कर देते है। इन्हीं रील्स का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की का डांस वीडियो हड़कंप मचा रहा है।

वायरल हो रहा वीडियो किसी शादी का है जिसमें लड़की भीड़ के बीच “छत पर सोया था बहनोई” गाने पर डासं करते नजर आ रही है। लड़की ने इस गाने पर अपनी अदाओं का अच्छा खास तड़का लगाया है उसके हर मूमेंट काफी लजवाब दिख रहे हैं। डांस को देख हर कोई एक टक देखे जा रहा है लेकिन इसी भीड़ के बीच एक महिला उस डांस करती लड़की को घूरते नजर आ रही है।

https://www.instagram.com/reel/Cq47lk3rJ1U/?utm_source=ig_web_copy_link

महिला के इस तीखी नजर पर लोग की तरह के सवाल भी कर रहे है। सोशल मीडियापर लड़की का डांस वीडियो काफा वायरल हो रहा है। डांस के दौरान लड़की ने घाघरा चोली पहन रखी है। इस डांस वीडियो को देखने के बाद फैंस तरह तरह के कमेटंस करते नजर आ रहे हैं। अब इस डांस के बाद महिला उस लड़की के साथ क्या कर सकती है ये तो बाद मे ही पता चलेगा।