Mahima Chowdhary's daughter Aryana

महिमा चौधरी की बेटी के सामने Aaradhya Bachchan हुई फेल, खूबसूरती देख हर कोई हुआ हैरान..

नई दिल्ली : बॉलीवुड के 90 के दशक की अभिनेत्रियों की खूबसूरती की चर्चा आज भी इंडस्ट्री के गलियरों में सुनी जा सकती है। फिर चाहे बात माधुरी दीक्षित हो या एश्वर्या रॉय से लेकर महिमा चौधरी तक जैसी एक्ट्रेस अपने अभिनय के साथ साथ खूबसूरती के लिए भी जानी जाती थी। अब ये सभी एक्ट्रेस शादी के बाद अपनी लाइफ में सेट हो चुकी हैं। अब वो अपनी निजी लाइफ से कही ज्यादा बच्चों को लेकर चर्चा में बनी रहती है।

सोसल मीडिया पर क्सर फिल्मी सितारों के बच्चे की तस्वीरे वायरल होती रहती है। जिनमें से जानवी कपूर, सुहाना खान, न्यासा देवगन, सारा अली खान, के अलावा एश्वर्या रॉय की बेटी अराध्या बच्चन भी चर्चा में बनी रहती है। अराध्या बच्चन की खूबसूरती को देख लोग एश्वर्या रॉय की कॉपी मानने लगे थे लेकिन अब इन सभी पर भारी पड़ रही है परदेश फिल्म की अभिनेत्री महिमा चौधरी(Mahima Chaudhary) की बेटी आर्यना जो अपनी गजब की खूबसूरती से छाई रहती है।

महिमा चौधरी(Mahima Chaudhary) की बेटी आर्यना भले ही सोशल मीडिया पर एक्टीव ना हो लेकिन पब्लिक इवेंट में मां के साथ अक्सर नजर आती है। उनकी तस्वीरें और फोटो वायरल होते रहते हैं। हाल ही में महिमा चौधरी की बेटी आर्यना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उनके इस खास लुक को देख लोग आराध्या बच्चन से उनकी तुलना करने लगे है। क्योकि वो खूबसूरती के मामले में आराध्या से भी आगे हैं।

गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी की बेटी मात्र 16 साल की है। लेकिन आर्यना खूबसूरत के मामले में अपनी मां से भी काफी आगे हैं। इसके साथ ही वह काफी स्टाइलिश भी है। ऐसे में महिमा चौधरी की बेटी को देखने के बाद अब लोग ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन को ट्रोल करने लगे है। जो  अक्सर इवेंट में अपनी मां के साथ हमेशा नजर आती है।

आराध्या का हेयर स्टाइल आर्यना के समान ही है। इन्हीं सब वजह से लोगों ने आराध्या और आर्यना को कंपेयर करना शुरू कर दिया है। इस दौरान काफी इंटरनेट यूजर ने आराध्या और आर्यना को लेकर कमेंट भी कर रहे हैं।