नई दिल्ली। दुनिया भर में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को देख लोग इलेक्ट्रिक कारों की तरफ ज्यादा रुख करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में ऑटो मैन्युफैक्चरर्स कपंनिया भी नए नए फीचर्स की इलेक्ट्रिक कारें को बनाने पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। जिसके बीच ऑटोमोबाइल मार्केट में कई कंपनियां ने अपनी इलेक्ट्रिक कारें भी लॉन्च कर दी हैं. अब जल्द ही बाजार में MG की एक ऐसी कार दस्तक देने वाली है जो दूसरी इलेक्ट्रिक कारों से काफी हटकर है। यह 7 सीटर कार होगी जिसका नाम है मैक्सस मीफा रखा गया है। इस कार की तस्वीरें लॉच होने से पहले इंटरनेट पर लीक हो गई है। जिससे बाजार में सके फीचर्स को लेकर हलचल बढ़ गई है।
भारत में लॉच होने से पहले इस कार को MG ने चाइना और यूरोप के मार्केट में लॉन्च किया है। अब इलेक्ट्रिक कार के मीफ 7 मॉडल को भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में जल्द ही पेश किया जा सकता है। जानें इसके फीचर्स…
ऐसे फीचर्स उड़ा देंगे होश
आधुनिक फीचर्स से तैयार की गई इस कार में स्वैपेबल बैटरी टेक्नोलॉजी दी जा रही है जो दूसरी इलेक्ट्रिक कारों में नही हैं। इस तकनीक की मदद से दूसरी बैटरी को भी आसानी से लगा सकते है, और बैटरी के लो होने जाने के बाद उसे हटा भी सकते है। जिससे इस कार की रेंज काफी ज्यादा हो सकती है और ये केवल शहरों में ही नही गांव जैसे सड़कों पर दौड़ने के लिए बेस्ट मानी गई है।
इस कार को दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा जा सकता हैं. मैक्सस ब्रांड एसएआईसी-जीएम और वुलिंग जेवी का ब्रांड है। इसके पहले मैक्सस डी 90 को एमजी ग्लॉस्टर और बाओजुन 530 को एमजी हेक्टर के तौर पर भारते के मार्केट में उतारा गया था। इंडियन मार्केट में पेश किया जा चुका है.
मीफा 7 कब तब भारत में पेश की जा सकती है अभी ना तो इसका खुलासा हुआ है नाही इसकी कीमतों का… लेकिन माना जा रहा है कि ये बीवाईडी ई6 से भी ज्यादा कीमत पर लॉन्च की जा सकती है।
Leave a Reply