Parineeti Chopra:बॉलीवुड के गलियारे में कुछ न कुछ हलचल चलती ही रहती है. अभी हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने सगाई कर ली है. उन्होंने AAP पार्टी के राघव चड्ढा से सगाई कर ली है. इस सगाई में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी शिरकत की थी. इस सगाई में AAP पार्टी के नेता से लेकर बॉलीवुड के एक से बड़े एक एक्टर आए थे. वैसे तो सगाई हो गयी लेकिन लोगों के ऊपर से इस सगाई का खुमार उतरा नहीं है.
इस सगाई में परिणीति चोपड़ा बिलकुल परी लग रही थी. कपड़े से लेकर मेकअप और गहने तक सभी ऐसे थे जिन पर से लोगों का ध्यान हटा ही नहीं. ये सगाई बिलकुल ग्रैंड तरिके से हुई जिसका अंदाज़ा किसी को भी नहीं था. आपको बताते हैं कि आखिर कौन सी चीज़ उन्होंने कहाँ से ली थी.
आपकी जानकारी के लिए बात दे परिणीति चोपड़ा ने अपने ड्रेस के लिए मनीष मल्होत्रा का चुनाव किया था. वाइट कलर के इस ड्रेस में वो बहुत खूबसूरत लग रही थी. आमतौर पर सगाई के दिन एक्ट्रेस गाउन पहने नज़र आती है लेकिन एक्ट्रेस ने सूट पहना था. इस सगाई में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी सूट के साथ-साथ परिणीति की जूतियों ने. उन्होंने डाबका पैटर्न वाली जूती पहनी थी. उस जूती में मोती भी लगे हुए थे. आपको अगर लगता है कि आप ऐसी जूती नहीं खरीद सकती तो आप गलत है. असल में इस जूती की कीमत 3 हज़ार रुपए है. सगाई में उनकी इस सिम्पलिसिटी को देखते हुए फैन उनके मुरीद हो गए. कई सारे लोगों ने परिणीति की सराहना भी की.
Leave a Reply