Nitesh Pandey Death

Big Update: अनुपमा के धीरज कपूर का हुआ देहांत, मरने की वजह सुन उड़ जाएंगे होश

Nitesh Pandey Death:  अनुपमा सीरियल आज एक बहुत ही फेमस सीरियल है जो लगभग हर घर में देखा जाता है. लेकिन अभी हाल ही में अनुपमा सीरियल से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आयी है. दरअसल सीरियल में अनुपमा की दोस्त देविका के पति का किरदार निभाने वाले धीरज जिन्हे लोग रियल लाइफ में नितिश पांडे के नाम से जानते हैं उनका निधन हो गया है.

जी हाँ इस खबर ने पुरे बॉलीवुड और सीरियल में काम कर रहे लोगों को चौंका कर रख दिया. उनका देहांत 23 मई को कार्डियक अरेस्ट के वजह से हुआ था. नितीश पांडे 51 साल के थे लेकिन वो अब हमारे बीच नहीं है. इस खबर को सुनने के बाद आज हर कोई शोक में डूबा है. अभी कुछ दिन पहले ही ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ की एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की मौत की खबर से इंडस्ट्री में सुन्न पड़ गया था और अब नितेश पांडे की मौत से सब सदमे में हैं.

https://www.instagram.com/p/CaXLjIUsx5c/?utm_source=ig_web_copy_link

मौत की वजह

आपकी जानकारी के लिए बता दे राइटर सिद्धार्थ नागर ने इस खबर की पुष्टि की है और फेसबुक पोस्ट से इस बात की जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि नितीश शूटिंग के लिए इगतपुर गए थे और वहां रात के करीब 1:30 बजे उनको कार्डियक अरेस्ट आ गया.

https://www.instagram.com/p/CUmNDxcMi1s/?utm_source=ig_web_copy_link

बने थे शाहरुख के असिस्टेंट

बता दे नितेश पांडे का जन्म 17 जनवरी 1973 को हुआ था. उन्होंने कई सारे फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया है. फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में वो शाहरुख खान के असिस्टेंट के रुपए में नजर आए थे. बात अगर पर्सनल लाइफ की करें तो उन्होंने अश्विनी कालसेकर से शादी कर ली थी. उन्होंने साल 1998 में सात फेरे लिए थे लेकिन किसी वजह से दोनों ने साल 2002 में डाइवोर्स ले लिया.