State Institute of Health and Family Welfare

9879 पदों पर निकली सरकारी नौकरी, डिग्री और डिप्लोमाधारी फटाफट करें आवेदन

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का बेहद खास मौका सामने आया है।  राजस्थान राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके तहत कुल 9879 पदों की भर्ती की जानी है। जो उम्मीदवार इन पदो को पाने के इच्छुक है वे लोग जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट sihfwrajasthan.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया 5 मई से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जून 2023 निर्धारित की गई है। यह भर्ती राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (SIHFW) जयपुर करेगा।

रिक्त पदों का विवरण

कुल पद- 9879

फार्मासिस्ट-2859 पदों पर भर्ती

नर्सिंग ऑफिसर-7020 पदों पर भर्ती

महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन करने की प्रक्रिया 5 मई2023

आवेदन करने की अंतिन तिथि 4 जून 2023

शैक्षणिक योग्यता-

नर्सिंग ऑफिसर – राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा निकाली जाने वाली इस भर्ती में उम्मीदवार को राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त और राजस्थान नर्सिंग काउंसिल आरएनसी में पंजीकृत संस्थान से वरिष्ठ माध्यमिक या समकक्ष और जीएनएम पाठ्यक्रम या इसके समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होना चाहिए।

फार्मासिस्ट: उम्मीदवार के पास फार्मेसी में डिप्लोमा होना चाहिए और राजस्थान फार्मेसी काउंसिल आरपीसी में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।

इस वेबसाइट से भरें फॉर्म

इन पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। और आवेदन करने के लिए दी जा रही स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट sihfwrajasthan.com. पर जाना होगा। धियीन रहे किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगें।