IPL 2023 Final CSK vs GT

IPL 2023 Final CSK vs GT: कोई भी टीम जीते, आईपीएल इतिहास में बनेंगे ये 4 महान रिकॉर्ड

IPL 2023 Final CSK vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में वैसे तो कई रिकार्ड बनते टूटते हुए देखे गए है। लेकिन अब इस खेल में एक ऐसा रिकॉर्ड भी बनने जा रहा है, जो अब तक के इतिहास में कभी नही हुआ है। इस केल में अब दो टीमो के बीच महासंग्राम होने वाला है। जिसके लिए महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पहले ही फाइनल में अपनी जगह बना ली थी इस टीम ने क्वालिफायर-1 में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स (GT) को हराया था

आईपीएल के पहले क्वालिफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को हराकर फाइनल की टिकट पक्की कर चुका है। लेकिन पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने की वजह से हार के बाद भी गुजरात को एक और मौका मिला जिसका फायदा उठे हुए दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में जीटी ने मुंबई इंडियंस को हरा कर फाइनल में चेन्नई से महामुबले के लिए तैयार है। आईपीएल के इतिहास का ये एक नया रिकॉर्ड बन गया है। अब जबकि गुजरात फाइनल में पहुंच गई तो ये भी एक रिकॉर्ड बन गया है।

यदि इस रिकॉर्ड की बात करें तो ये कमाल का रिकॉर्ड है। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि जो टीमें ओपनिंग मैच खेली हैं वही टीमें सीजन के फाइनल में आमने-सामने होंगी। क्वालिफायर-2 में मुंबई को हरा कर गुजरात फाइनल में पहुंच गई है। आपको बता दें कि इस सीजन का ओपनिंग मैच चेन्नई और गुजरात के बीच 31 मार्च को अहमदाबाद में हुआ था। अपने पहले मुकाबले में गुजरात ने 5 बार के चैंपियन चेन्नई को 5 विकेट से हराया था।

यदि IPL के ओपनिंग मैचों को देखें तो 5 अलग-अलग सीजन में जिनमें (2011, 2014, 2015, 2018, 2020) में पहला मैच खेलने वाली टीम के नाम ट्रॉफी रही है। जबकि 3 बार यानी (2011, 2014, 2018) में जिस टीम ने पहला मैच जीता उसी के नाम चैम्पियन का खिताब रहा। इससे उलट सिर्फ 2 बार (2015, 2020) में पहला मैच हारने वाली टीम भी चैम्पियन बनने का रिकॉर्ड बनाया है। आपको बतादें ये दोनों कारनामें मुंबई इंडियन्स टीम ने किया है।

इसके इलावा यदि आईपीएम में विजेता टीमों की बात करें तो चेन्नई की टीम 4 बार, तो  गुजरात की टीम ने 1 बार चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया है। जबकि IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा 5 बार विजेता बनने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस (MI) के नाम रहा है। ये सभी खिताब MI ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 2013, 2015, 2017, 2019, 2020 में जीता है। दूसरे नंबर पर कैप्टन कूल धोनी रहे हैं, उनकी कप्तानी में चेन्नई की टीम सबसे ज्यादा 4 बार (2010, 2011, 2018, 2021) विजेता रही है।