Vicky Kaushal -Rakhi Dance Video

जब डांस करते वक्त विक्की ने राखी सावंत के साथ कर डाली ये हरकत, शर्म से लाल हुई एक्ट्रेस

नई दिल्ली: विक्की सौशल इन दिनों अपनी शादी को लेकर ज्यादा चर्चा में बने हुए है। अभी हाल में उन्हें आईफा अवॉर्ड फंक्शन में पत्नि कैटरिना के साथ देखा गया। लेकिन इसी बीच वो ऐसी गलती कर गए है। उनके लिए वो मुसीबत बनकर सामने खड़ी हो गई।

दरअसल एक आईफा अवॉर्ड फंक्शन के दौरान बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखने को मिला। इस इवेंट को बॉलीवुड के दंबग सलमान खान ने होस्ट किया था। उसी दौरान विक्की कौशल अपनी वाइफ कैटरीना कैफ के गाने पर डांस करते नजर आए।

जिस समय विक्की सॉन्ग पर डांस कर रहे थे तभी ड्रामा क्वीन राखी सावंत भी उनका साथ देती नजर आई। और इसी डांस के दौरान विक्की राखी की ड्रेस से फंसकर गिरते-गिरते बचते हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

शीला की जवानी पर खत्म हुई मस्ती

बता दें कि इस अवार्ड फंग्शन में राखी-विक्की की परफॉरमेंस कैटरीना कैफ के गाने चिकनी चमेली से शुरू होती है। जिसमें सारा खान भी आती है। दोनों इस गाने पर जब नाचने लगते हैं। तभी विक्की कौशल शीला की जवानी की फरमाइश कर बैठते है। और उसके तुरंत बाद ही डीजे पर शीला की जवानी सांग प्ले हो जाता है। इसी मस्ती के दौरान राखी के ठुमको के बीच विक्की गिरते गिरते बच जाते है। जिसे देख जरा हटके जरा बचके’ की को-स्टार सारा अली खान हैरान रह जाती हैं।