नई दिल्ली: गर्मी की शुरूआत होते हर घर में दही की महक आना शुरू हो जाती है। क्योकि यह शऱीर के लिए फायदेमंद माना गया है। दही का उपयोग खानपान में ही नहीं त्वचा और बालों के लेिए भी काफी फायदेमंद साबित होता है। चेहरे पर दही लगाने से स्किन टैनिंग, मैल और डेड स्किन जैसी समस्या से निजात मिलता है। यदि आपके चेहरे पर दाग धब्बे के साथ टैनिंग की समस्या हो रही है तो तुंरत बिना कुछ सोचे दही के फेस पैक्स (Curd Face Packs) को बनाकर इसे चेहरे पर लगा सकते हैं. यहां जानिए दही में क्या डालकर चेहरे पर लगाएं कि त्वचा ग्लोइंग (Glowing Skin) नजर आने लगे
निखरी त्वचा के लिए दही के फेस पैक्स
दही और शहद
चेहरे पर दही को लगाने से पहले यदि इसमें शहद को मिलाकर फेस पैक बनाए तो काफी फायदेमंद साबित होगा। फेस पैक तैयार करने के लिए आप 2 चम्मच दही में एक चम्मच भरकर शहद मिलाकर इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 से 20 मिनट के बाद आपको सका असर नजर आने लगेगा।
दही और हल्दी
एक कटोरी में दही लेंकर आधा चम्मच हल्दी (Haldi) मिलाकर चेहरे पर लगाने से टैनिंग की समस्या से निजात मिलता है। इस फेस मास्क को 20 से 25 मिनट तक लगाकर रखें फिर चेहरे को धो लें पिंपल्स के साथ टैनिंग की दिक्कत दूर होगी।
दही और ओट्स
चेहरे पर ओट्स का उपयोग स्क्रब के लिए सबसे बेहतर उपाय है दही और ओट्स से बनाया गया फेस स्क्रब करने से चेहरे, गले और गर्दन के हल्के दाग दूर होते है।
Leave a Reply