Amrapali – Khesrai Lal Yadav Romance Video

Nirahua के दिल को तोड़ Khesari Lal की बाहों में झूलती नजर आई Amrapali, कर रहे थे पलंगतोड़ रोमांस

नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में यदि सुपरहिट जोड़ी की बात की जाए तो दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ क्वीन आम्रपाली दुबे की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। इनके बीच की करीबियों देखकर लोग उन्हें रियल लाइफ में भी इसी तरह से देखना पसंद करते है।

इन दिनों आम्रपालीस दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ नही बल्कि किसी दूसरे एक्टर के साथ रोमांस करते नजर आ रही है। जिसका एक गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। खेसारी लाल यादव और आम्रपाली पर फिल्माया गया गाना ‘टूट जाई पलंग राजा जी’ (Tut Jai Palang Raja Ji) पर दोनो स्टार्स सचमुच में ही पलंग को तोड़ते नजर आरहे है। रोमांस से भरपूर गाना यूट्यूब पर दमाल मचा रहा है। जो स गाने को देख रहा है बार बार उसे देखने को मजबूर करता है।

सोशल मीडिया पर जेती सा वायरल हो रहे गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव और आम्रपाली आधी रात को एक दूसरे के साथ जमकर इश्क लड़ाते नजर आते है। उनके पलंगतोड़ रोमांस को देख फैंस के दिल में भी आग लगी जा रही है। इनकी हॉट रोमांस से सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा दिया है।

वायरल हो रहे वीडियो में एक्ट्रेस आम्रपाली पिंक कलर की साड़ी में पहने नजर आ रही हैं। गाने में खेसारी लाल और आम्रपाली को हमबिस्तर होता देख लोग बेकाबू हुए जा रहे है। इनकी हॉट केमिस्ट्री को देखने के बाद अब निरहुआ के फैंस नराज होते दिख रहे है।

वायरल हो रहे गाने को खुद खेसारी लाल यादव के साथ इंदू सोनाली ने गाया है। इसके बोल सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं । गाने को म्यूजिक Chhote Baba ने दिया है।

वायरल हो रहे गाने को PBR MUSIC नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, जिसे अब तक 5,56,64,824 से अधिक बार देखा जा चुका है और ये आंकड़ा हर सेकेण्ड बढ़ता ही जा रहा है। एक्ट्रेस इस गाने में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं।

गाने में आप देख सकते है कि खेसारी और आम्रपाली शीशे के सामने खड़े होकर एक दूसरे को प्यार करने लग जाते है। इस गाने को खेसारी लाल और आम्रपाली पर फिल्माया गया है। खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे का यह गाना उनकी सुपरहिट फिल्म डोली सजा के रखना का है। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार भी मिला है। खेसारी लाल की ज्यादातर फिल्में हिट साबित होती हैं।