Amrapali-Parvesh Bhojpuri Romantic Song

Amrapali ने Nirahua को धोखा देकर भाई को दिया अपना दिल, छुपकर रोमांस करते आई नजर

नई दिल्ली: भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे सफल एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली आम्रपाली दुबे (Amrapali) अपनी फिल्मों से कही ज्यादा गानें और डांस वीडियो को लेकर चर्चा में बनी रहती है। फिल्मों में उनकी जोड़ी ज्यादातर सुपरस्टार पवन सिंह के साथ हिट होते देखी गई है। अकिसर ये जोड़ी गानों के साथ रोमांस को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई रहती हैं।

ऐसे में आम्रपाली दुबे का एक भोजपुरी गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें आम्रपाली का रोमांस निरहुआ (Nirahua) के साथ नहीं बल्कि उनके भाई परवेश लाल यादव (Parvesh Lal Yadav) के साथ दिखाई दे रहा है। जिनकी केमिस्ट्री एक्ट्रेस के साथ लोगों को काफी पसंद  रही है।

आम्रपाली दुबे अभनय के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टीव रहती है। उनकी तस्वीरे और वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद भी आते है। और फैंस भी इनकी र एक नई तस्वीरे देखना ज्यादा पसद करते है। और इसी फैंसकी चाहत के दम से ही उनकी हर एक फल्म रिलिज होते ही सुपरहिटसाबित होती है। कुछ इस तरह आम्रपाली और परवेश लाल यादव का भोजपुरी गाना ‘ऐ हो पिया'(Ae Ho piya) इस समय सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।

वायरल हो रहे गाने में आम्रपाली अपने प्यार की अदाओं से एक्टर को खीचने की कोशिश करती है। वहीं एक्टर भी उन्हें उनके बदन के देख बेकाबू होकर गालों को खूब चूमने लग जाता है। वीडियो में आम्रपाली और परवेश राजस्थानी लुक में नजर आ रहे है।इस सॉन्ग में एक्ट्रेस ने सफेद रंग का चोली और लहंगा पहना हुआ है, जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही है।

आम्रपाली के इस बोल्ड अंदाज को देख इनके फैंस भी बेकाबू हुए जा रहे है। और इस गाने को बार बार क्लीक देख रहे है। इस वीडियो को Nirahua Music World YouTube पर  अपलोड किया गया है।

अब तक इस गाने को लाखों व्यूज मिल चुके है। कई लोग कमेंट कर इनकी जोड़ी की तारीफ भी कर रहे है।