Tushar Deshpande Nabha Gaddamwar

धोनी के चेले ने अपनी ही स्कूल क्रश को बना लिया दुल्हनिया, वीडियो और फोटो हो रहे वायरल

नई दिल्ली। आईपीएक 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से शखेल रहे तेज गेंदबाज तुषारदेश पांडे इन दिनों अपनी खेल से कही ज्यादा शादी को लेकर चर्चा में बने हुए है। सोमवार यानी 12 जून 2023 को उन्होनें अपने बचपन की दोस्त नाभा गद्दमवार से सगाई करके जीवन की नई पारी की शुरुआत की है।

तुषारदेश पांडे और उनकी गर्लफ्रेंड और बचपन की दोस्त की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। बता दें कि तुषारदेश पांडे की शादी में उनके साथी खिलाड़ी शिवम दुबे भी पहुंचे थे।

धूमधाम से हुई शादी

चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज़ तुषार देशपांडे ने जिस तहर से दमदार पारी खेली है उसी तरह से शानदार अंदाज़ से शादी करके तहलका मचा दिया है। तुषार की शादी में कई बड़ी दिग्गज खिलाड़ी भी सम्मलित हुए थे।

तुषार और नाभा की शादी में ऑलराउंडर शिवम दुबे भी अपनी पत्नी अंजुम खान के साथ छाए नज़र आए। वायरल हो रही तस्वीरे में शिवम दुबे और उनकी पत्नी अंजुम खान को स्टेज पर तुषार के आस-पास खड़े देखा जा सकता हैं।

तुषार देशपांडे की शादी की तस्वीरें हुई वायरल

तुषार देशपांडे ने शादी की तस्वीरों के शेयर करते हुए बताया है कि नाभा गद्दमवार उनके स्कूल की सबसे पसंदीदा लड़कियों में से एक थीं जिसके बाद उनसे दोस्ती हुई और फिर शादी के लिए राजी हुए।  हालांकि, आईपीएल में कई मौकों पर नाभा तुषार को सपोर्ट करते हुए देखी गई हैं।

नाभा गद्दमवार एक पेंटर हैं 

नाभा गद्दमवार के बारे में बात करें तो वह एक पेंटर हैं और गिफ्ट्स भी डिज़ाइन करती हैं। नाभा का इन्स्टाग्राम पेज है जहां वहो अपनी पेंटिंग्स और उनसे जुड़ी हुई कई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

वही तुषार के बारे में बात करें तो वो इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीज़न में तेज़ गेंदबाज़ होने के साथ सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे है। तुषार ने अब तक 16 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 26.86 की औसत के साथ 21 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान उनकी इकॉनमी 9.92 रही है।