Haryanvi Dance Komal Rangili

जवान छोरों को Komal Rangili ने किया बेकाबू, शो में कर दी ऐसी हरकत, बूढ़ों के भी मचले दिल

नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली (Komal Rangili) के डांस वीडियो इन दिनों तहलका मचा रहे है। काफी कम स्य में ही इस डांसर मे अपनी अदाओँ का ऐसा जादू चलाया है कि देश दुनियां की सबसे हसीन डांसर सपना चौधरी भी इनके टक्कर में खड़ी हो गई है। अब सपना चौधरी से कहीं ज्यादा लोग डांसर कोमल रंगीली के वीडियो देखना पसंद करते है।

कोमल रंगीली  एक बार स्टेज पर आती है अपनी हॉट अदाओं का जलवा बिखेरकर लोगों के दिलों में छा जाती है। वो अक्सर अपने डांस वीडियो को लेकर चर्चा में बनी रहता हैं। कोमल रंगीली काऐसा ही हॉट डांस वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस पसीने पसीने हुए जा रहे हैं।

वायरल हो रहे वीडियो में डांसर हरियाणवी सॉन्ग ‘हुस्न तेरी कुड़िए पैग पटियाले’ पर जमकर थिरकती नजर आ रही हैं। स्टेज पर उनके डांस मूव्स को देख वहां मौजूद लोग झूमने को मज़बूर हो गजा रहे हैं। इस वीडियो को लोग इतना पसंद कर रहे है कि यूट्यूब चैनल पर पोस्ट होते ही असे अब तक 20 लाख से भी ज्यादा लेग देख चुके है।

कोमल के इस वीडियो को ‘komal sharma official’ नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। स्टेज पर डांसर बेहतरीन डांस मूव्स के साथ कमाल का परफार्मेंस देते नजर आ रही है।  उनके डांस को देख फैंस मदहोश हुए जा रहे हैं। सपना के बाद कोमल को दूसरी हरियाणवी क्वीन कहा जाता हैं। डांसर सपनी की ही तरह अपने लटकें -झटके के साथ कातिलाना अदाओं से लोगों के दिलों को तार तार कर देती हैं।