India Tour of West Indies

ऑस्ट्रेलिया से करारी हार के बाद टीम इंडिया में हुए बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों को किया बाहर

नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार के बाद अब टीम इंडिया अपने खिलाड़ियों में बदलाव करने जा रही है। अब भारतीय टीम जुलाई के महीने में वेस्टइंडीज के दौरे में जाने वाली है जहां भारत को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले टीम इंडिया अपनी तैयारी जोरशोर से करने में लगी है, जिसमें कुछ खिलाड़ियों के बदलाव करने की संभावना है। अब कुछ खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी हो सकती है, या उन्हें आराम दिया जा सकता है।

अब इस टीम से 36 साल के रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे दोनों में टीम की कप्तानी करते हुए बागडोर संभालते हुए देखें जाएंगे, वहीं हार्दिक पंड्या को टी20 टीम की कप्तानी करने का फिर से मौका मिलेगा।

बीसीसीआई के एक सूत्र के अनुसार, ‘हर टेस्ट महत्वपूर्ण है क्योकि इसके परिणाम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अंक तालिका में इसका असर देखने को मिलता है। हम टेस्ट मैच में प्रयोग नहीं कर सकते।’ युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भारतीय टीम का हिस्सा बनाने के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम में चुना जाना तय है। वहीं चेतेश्वर पुजारा को अब टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। पुजारा की जगह यशस्वी जायसवाल को टीम में खेलने का मौका मिलेगा।

शमी-सिराज को मिलेगा आराम!

तेज गेंदबाज खिलाड़ियों में इस बार मोहम्मद शमी को टेस्ट सीरीज में नही दिखेंगे हालांकि वह वनडे सीरीज में खेल सकते हैं। शमी ने टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में हिस्सा लेने से पहले आईपीएल 2023 में कुल 17 मुकाबले खेले थे। शमी के साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के वर्कलोड पर भी बीसीसीआई की पैनी नजरें हैं. सिराज दस्ते के साथ यात्रा करेंगे, लेकिन उन्हें कुछ मुकाबलों में रेस्ट दिया जाएगा.

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी वनडे और टी20 टीम में जगह मिलने की संभावना है। होने वाले टी20 के पांच मुकाबलों में युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। याद होगा आईपीएल 2023 के मुकाबलों में अपने दमदार प्रदर्शन से यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह ने अपना डंका हजाया था जिसकी वजह से उन्हें भी टी20 टीम में जगह मिल सकती है।

विदित हो टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से होगी। वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत दो टेस्ट मैचों से होने वाली है। पहला टेस्ट मुकाबला  12 जुलाई से डोमिनिका में होगा, और दूसरा टेस्ट मुकाबला 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। इसके बाद तीन वनडे मैच होंगे जो 27 जुलाई से खेले जाएंगे। इसके बाद पांच टी20 मुताबले होंगे जिसकी शुरुआत 3 अगस्त से होगी।