नई दिल्ली। Oppo के फोन कम बजट के साथ शानदार फीचर्स के लिए जाने जाते है यदि आइप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे है तो ओप्पो ने काफी कम कीमत वाला शानदार स्मार्टफोन पेश किया है जो 5G Network Support के साथ आता है। यदि आपने इस फोन को खऱदीने का मन बना लिया है तो पहले जान लें सके फीचर्स के बारे में.
Oppo A78 5G का यदि आप डिस्प्ले देखेंगे तो यह 6.56 Inch के डिस्प्ले के साथ आता है इस फोन की क्वालिटी काफी बेहतर है। जिस पर आप लगातार कोई भी मूवी देख सकते हैं
परफॉर्मेंस और रैम-
Oppo A78 5G फोन में 8GB RAM और 128GB इटंरलन Storage दिया गया है। जिससे आपको फोन कफ्तार के साथ काम कर सकता है।
कैमरा-
Oppo A78 5G दो कैमरे से लैस है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का मिलता है जबकि सेकेंडरी कैमरा 2MP का दिया गया है। और वीडियो और सेल्फी लेने के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जाता है।
बैटरी-
Oppo A78 5G में 5000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 33W Supervooc Charger के साथ आती है। Oppo A78 5G को फुल चार्ज करने में भले ही 30-40 मिनट का समय लगता लेकिन यह लंबे समय तक फोन को चलाने में मदद करती है।
स्टोरेज और कीमत-
Oppo A78 5G को 8GB RAM और 128GB Storage वेरियंट के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की शोरूम कीमत MRP 21,999 रुपए है इस पर दिए जाने वाले 14% डिस्काउंट के बाद आप इसे 18,999 रुपए में खरीद सकते हैं। Amazon की तरफ से फोन पर फास्ट डिलीवरी ऑप्शन भी दिया जा रहा है।
Leave a Reply