Amisha Patel: ग़दर मूवी तो आप सब ने देखी होगी. ग़दर मूवी की सकीना को तो आप सब जानते होंगे. स्किन यानी की अमीषा पटेल जिनकी जितनी भी तारीफ़ की जाए उतना कम है. उनका हर अंदाज़ लोगों को खूब पसंद आता है. मूवी में तो आपने उन्हें सिर्फ इंडियन वियर में नज़र आ रही है. कुछ दिनों तलक वो फिल्मों से ही काफी दूर नज़र आ रही थी लेकिन अब ग़दर के सेक्वान्स में वो फिर से नज़र आ रही है.
इस ग़दर 2 में फिर आपको वही मज़ा देखने को मिलेगा. लोग इसे पता नहीं कब से देखना चाहते थे और अब इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है. लेकिन बस इसके लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा. लेकिन उस से पहले आपको अमीषा की ख़ूबसूरती दिखाते है.
ख़ूबसूरती की मालकिन है अमीषा पटेल
आपकी जानकाकरी के लिए बता दे अमीषा पटेल ने अपना लुक पूरा का पूरा बदल दिया है. इसमें वो काफी अलग और हट के नज़र आ रही है. वैसे तो वो कैमरा पर कभी रिवीलिंग कपड़े पहन कर नहीं आती लेकिन इस बार उन्होंने बिकनी पहन रखी है. वो बहुत ही खूबसूरत लग रही थी. ख़ूबसूरती के साथ उनकी अदाएं भी कातिलाना है. आप इस वीडियो को देखने तो हैरान रह जाएंगे.सकीना को देख खुद तारा सिंह के भी चौंक गए है.
https://www.instagram.com/reel/CtoUxOhIhbr/?utm_source=ig_web_copy_link
Leave a Reply