Surrey vs Middlesex T20 Blast

24 छक्के, 500 से ज्यादा रन… टी20 में मिडलसेक्स ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की तरह ही इंग्लैंड में भी विटेलिटी ब्लास्ट नाम से T20 मैच खेला जा रहा है। ओवल के ऐतिहासिक मैदान में इस टूर्नामेंट का 100वां मैच खेल गया हैं। 100वें मैच में रनों का पहाड़ खड़ा हो गया। ये कड़ा मुकाबला सरे और मिडलसेक्स के बीच देखने को मिला।

इस मैच के बारे में आपको बता दें मिडिल सेक्स के कप्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मिडलसेक्स ने टॉस जीतने के बाद भी बल्लेबाजी के लिए पहले शरे की टीम को आमंत्रित किया। सरे की टीम ने भी पहले बल्लेबाजी का फायदा उठाते हुए ऐसी धुआंधार बल्लेबाजी की जो इतिहास बन गया। उन्होंने 7 विकेट गंवा कर 20 ओवर में 252 रन बनाए। पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा करने में सबसे बड़ा योगदान दिया विल जैक्स ने, उन्होंने 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद में 96 रन की शानदार पारी खेली।
लेकिन मिडलसेक्स ने टी20 इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेंज करके दुनिया को हैरत में डाल दिया। मिडलसेक्स की टीम जब मैदान पर खेलने उतरी तो उसके सामने 253 रनों का विशाल लक्ष्य था। लेकिन मिडलसेक्स के खिलाड़ी हिम्मत और धैर्य से 252 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरे तो आतिशी बल्लेबाजी करने लगे। मिडलसेक्स के दूसरे ओपनर बल्लेबाज़ लॉरी इवान्स ने 37 गेंदों पर
5 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 85 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया इसके बाद जो भी खिलाड़ी आए मिडिल सेक्स की तरफ से धुआंधार बल्लेबाजी करते रहे और देखते ही देखते यह विशाल स्कूल 19 ओवर 2 बॉल में मिडिल सेक्स की टीम ने चेंज करके इतिहास रच दिया।

मिडलसेक्स की टीम ने 19.2 ओवर में 253 के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए इस टीम ने धुआंधारी बल्लेबाजी की। कप्तान स्टीफन ने 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से 73 रन बनाए, तो वहीं मैक्स ने शानदार 68 रन की पारी खेली। रयान हिग्गिंस ने भी 48 रन की पारी खेली। अंत में 3 गेंद में 1 चौका और 1 छक्का लगाकर जैक डेविस 11 रन बनाकर इस खेल को जीता दिया।