baby bird played with leopard

चीते को धोखा देकर बेबी बर्ड ने बचाई अपनी जान, मौका देखते ही भाग निकला पक्षी

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों जानवर से जुड़े वीडियो काफी वायरल हो रहे है सिमें कभी सांप के तो कभी शेर चीतों की लड़ाई के वीडियो काफी देखे जा सकते है जो तेजी से वायरल हो रहे है। अभी हाल ही में एक चीते का वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें वो पीना के अंदर घात लगाकर बैठकर मगरमच्छ का शिकार किया था। इसकी के बीच अब एक और चीते का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बेबी बर्ड का शिकार करते नजर आता है।

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कि एक छोटा से पक्षी तेजी से दौड़ रहा गोता है तभी उसे शावक चीता पकड़ लेता है। काफी देर तक चीता इस  पक्षी के मुंह में दबाकर एक जगह से दूसरी जगह ले जाते है। बाद में पक्षी मरे हुए के समान चीते के मुंह के सामने डला रहता है। थोडी ही देर बाद मौका मिलते ही वो उस जगह से भाग जाता है। और चीता उसे देखता रह जाता है।  ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

पक्षी की इस चाल को देखकर हर कोई हैरान है, और पक्षी की होशियारी की तारीफ कर रहे है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।