Rishab Pant

वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम में हुआ बड़ा बदलाव, ऋषभ पंत को लेकर आई चौंकाने वाली खबर

Rishab Pant: इस साल एक के बाद एक मैच है. उसी में सारे क्रिकेटर बिजी है. अभी हाल ही में भारत में एकदिवसीय वर्ल्ड कप होने वाला है. इसी का शेड्यूल अब जारी कर दिया गया है. इस एकदिवसीय वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत करीब 12 साल बाद करेगा. ऐसे में सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इस बार भारतीय क्रिकेट टीम पर बहुत ज्यादा प्रेशर है क्योंकि मेजबानी करने के नाते जीतने का दबाव भी बना रहता है.

इस मैच के वजह से कुछ दिग्गज खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है. ऐसे में अब धीरे धीरे सभी सभी खिलाड़ी अपनी फिटनेस का ध्यान दे रहे हैं जिससे आगे उन्हें किसी तरह की दिकक्त ना हो. आप सब को तो पता ही होगा कि भारतीय टीम के तूफानी बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में चोटिल हो गए थे जिसके वजह से वो लंबे समय से नहीं खेल रहे थे.

कहा जा रहा है कि ऋषभ पंत बहुत जल्द टीम में वापसी करने वाले है. क्योंकि अभी वो लगातार अपने सेहत पर ध्यान दे रहे है. ऐसे में वो अब धीरे-धीरे स्वस्थ होते दिख रहे हैं. ऐसे में अगर ऋषभ पंत जुड़ जाते हैं तो इंडियन टीम के लिए ये किसी संजीवनी से कम नहीं होगा.