चेहरे पर ग्लों लाने के लिए घर पर बनाए फेशियल, पल में खिल उठेगा चेहरा

नई दिल्ली: घर बाहर जाने से चेहरे में धूल मिट्टी की परत से स्कीन बेजान होने लगती है। चेहरे का ग्लों खत्म हो जाता है इसके लिए आप प्रालर जाकर हजारों रूपए के फेशियल में पैसा खर्च कर देते है जिससे चमक कुछ समय तक के लिए रहती है ऐसे में हम आपको घर पर रखी ऐसी दो चीजों के बारें में बता रहे है जिससे ना केवल चेहरे में ग्लों दिखेगा बल्कि यह खिला चेहरा लंबे समय तक बना रहेगा।

चेहरे पर फेशियल कराने से डेड स्किन सेल्स निकल जाते है साथ ही चेहरे की गंदगी भी साफ हो जाती है। इसलिए फेशियल (Facial) समय समय पर करते रहना चाहिए। लेकिन यदि आप घर की इन दो चीजों से फेशिय़ल करती है तो आपकी स्कीन में प्राकृतिक चमक देखने को मिलती है जो काफी लंबे सम तक बनी रहती है। आज हम आपको

घर पर ही फेशियल करने का तरीका बता रहे है. इस फेशियल को करने के लिए आपको बस 2 स्टेप्स फॉलो करने होगें।

घर पर फेशियल करने के लिए आप सबसे एक कटोरी मे एक चम्मच दही (Curd) और शहद दोनों को अच्छी तरह मिला लें इस पेस्ट को चेहरे पर लगाते हुए चेहरे पर मालिश करें और 5 से 7 मिनट लगे रहने दें। चेहरे पर दही लगाने से स्किन की डेड स्किन खत्म हो जाती है। शहद के इस्तेमाल से त्वचा कोमल और मुलायम बनती है।

दूसरा स्टेप है चेहरे पर फेस पैक (Face Pack) बनाकर लगाना। इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच आटे में एक चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने के बाद चम्मच से चेहरे पर मसाज करें। पैक को चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें। आपको स्किन चमकदार निखरी हुई भी दिखेगी