fighting in the clinic

2 बीवी बनी आफत, डॉक्टर के क्लिनिक पर ही हुई ताबड़तोड़ लड़ाई, एक ने दूसरी के…

नई दिल्ली: कहा गया है शादी के लड्डू जो खाएं वो पछताएं, और जो ना खाए वो भी पछाताएं यह कहावत इस डाक्टर के लिए ठीक बैठती है जिसने लड्डू का स्वाद एक बार नही बल्कि दो बार चखकर ऐसी गलती की है जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा  है अब पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई है।

दरअसल मुजफ्फरनगर के एक फैमिली क्लीनिक में डॉक्टर की दो पत्नियों के बीच गमासान देखने को मिला। यह मामला इतना बढ़ गया कि दोनों महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हो गई। डॉक्टर की पहली पत्नी ने दूसरी को अपनी महिला साथियों के साथ मिलकर इतना पीटा की वो घायल हो गई। जिसका वीडियों वहां पर लगे कैमरे में कैद हो गया दरअसल, मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना इलाके में कासिम अली नाम के डॉक्टर का एक क्लीनिक है। उसने दो शादियां की हैं। उनका पहला निकाह आयशा से हुआ था और दूसरा फराह अंजुम नाम की महिला के साथ किया है।

डॉक्टर की दूसरी पत्नी अजुंम अभी हाल ही में अपने पति से मिलने क्लीनिक गई थी लेकिन पत्नि को आता देखकर डॉक्टर वहां से फरार हो गया। पति के ना मिलने पर वो वहीं पर बैठकर उसका इंतजार करने लगी।

लेकिन पति तो नही आया लेकिन उसकी दूसरी पत्नि को किसी ने इसकी सूचना दे दी। और डॉक्टर की पहली पत्नी अपने कुछ महिला साथियों के साथ क्लीनिक पहुचं गई। फिर क्या था दोनों पत्नियों के बीच वादविवाद ऐसा बढ़ा कि पहली पत्नि ने दूसरी पत्नि फराह को जमीन पर गिरा-गिराकर डंडे से काफी पीटा. जिससे उसे काफी चोटे आई और वो बुरी तरह घायल हो गई।

मारपीट बढ़ता देख आसपड़ोस के लोगों ने किसी तरह से बीचबचाव करके मामले को कराया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि इस दौरान क्लीनिक में हुई घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. हालांकि, किसी ने चुपके से मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। घायल पत्नि फराह ने भी थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई और सीसीटीवी का वीडियो पुलिस के दिखाया।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही पुलिस

पीड़िता की हालत देखकर अब दूसरी पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।