Post Office New Bharti 2023: अभी हाल ही में देशभर में डाक विभाग ने बंपर भर्तियां निकाली है. जी हाना अगर आप भी उन लोगों में से हाँ जो जॉब की तलाश में है तो आप ये फॉर्म भर सकते है. दरअसल डाक विभाग में नौकरी के इच्छुक 10वीं पास युवाओं के लिए है. ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), सहायक ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और ग्रामीण डाक सेवक (GDS) की पदों पर भर्ती हो रही है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 03 अगस्त 2023 से शुरू हो गयी है. इसे भरने की अंतिम तारीख 23 अगस्त है.
पदों का विवरण
अनारक्षित श्रेणी 13628 पद
ओबीसी 6051 पदएससी 4138 पद
एसटी 2669 पद
ईडब्लूएस 2847 पद
पीडब्लूडी-ए 195 पद
पीडब्लूडी-बी 220 पद
पीडब्लूबी-सी 233 पद
PWD-DE 70 पद
आपकी जानकारी के लिए बता दे डाक विभाग की इस भर्ती में कुल 30041 पद खाली है.
आयुसीमा
अगर आप भी इस डाक विभाग की भर्ती लिए अप्लाई कर रहे हैं और आप भी उम्मीदवार है तो उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.
शुल्क
बता दे उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करना होगा. लेकिन अगर आप महिला और ट्रांसजेंडर उम्मीदवार है या फिर आप एससी/एसटी उम्मीदवार हैं तो आपको ये आवेदन शुल्क देने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपको इस की छूट दी गई है।
शैक्षणिक योग्यता
अगर आप इस परीक्षा को दे रहे हैं तो आपका 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना जरुरी है. साथ ही आपको 10वीं गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में पास होना भी जरूरी है. साथ ही आपको 10वीं तक स्थानीय भाषा का ज्ञान होना जरुरी है.आपके पास कंप्यूटर का ज्ञान और साइकल चलाना आना चाहिए.
वेतन
अगर आप ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) के पद के लिए भर रहे हैं तो चयनित उम्मीदवारों को 12,000 से 29,380 रुपये वेतन मिलेगा. वहीसहायक ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM), डाक सेवक (Dak Sevak) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 10,000 से 24,470 रुपये वेतन दिया जाएगा.
कैसे करें आवेदन
- आपको सबसे पहले indiapostgdsonline.gov.in पर जाना है.
- वहां पर आपको होमपेज पर पंजीकरण लिंक पर क्लिक करना है.
- पंजीकरण करने के बाद आपको आवेदन पत्र भरना है.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद आपको इसे सबमिट करना है.
Leave a Reply