Royal Enfield Himalayan 450

Royal Enfield Himalayan 450: धमाकेदार फीचर्स के साथ लॉन्च होगी रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450, तस्वीरे मचा रही हड़कंप

New Royal Enfield Bike: चेन्नई स्थित दोपहिया निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अपनी खासियतो के चलते हर किसी की पहली पसंद बनी ही है। लोग इसके दमदार फीचर्स को देखकर से चलाना पसंद करते है। भारत में सकी डिमांड काफी है। अब कपंनी अपने यूजर्स की पसद के देखते हुए अपने अगले प्रोडक्ट हिमालयन 450 को लॉन्च करने की तैयाकी कर रही है।। इस बाइक की तस्वीरे टेस्टिंग के दौरान सामने आ है। इन तस्वीरों में इस बाइक में कई बड़े बदलाव किए गए है।

फीचर्स

हाल ही में सामने आई तस्वीरों में रॉयल एनफील्ड का नया मॉडल हरी पट्टियों के साथ ब्लैक कलर में देखा गया है। इसके साथ ही इसमें लाइट्स, पैनियर माउंट्स के साथ साइड पैनियर्स के साथ इसमें एक बल्ब शेप्ड फ्यूल टैंक दिया गया है, जो मौजूदा हिमालयन से बड़ा दिखाई देता है। साथ ही इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ड्यूल पर्पज ट्यूब्डलैस टायर्स के साथ वायर-स्पोक व्हील्स और डुअल-चैनल ABS, राइड मोड्स और राइड-बाय-वायर जैसे दमदार पीचर्स देखने को मिलते है।

डिजाइन

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में दो एलईडी फ्लैशर्स, टर्न सिग्नल, इंडिकेटर्स और ब्रेक लाइट दी गई हैं, ऐसा ही लुक बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर में देखने को मिलता है। ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम और यूएसडी फ्रंट फोर्क्स के साथ पेश की जाने वाली यह पहली रॉयल एनफील्ड बाइक होगी।

पावरट्रेन

इसके अलावा रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450में नया 450cc सिंगल-सिलेंडर दिया जा रहा है, यह इंजन 35bhp-40bhp के करीब पॉवर और 40Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है।