Nokia 130 and Nokia 150

इस फ़ोन को एक बार चार्ज कर लें, चलेगा 34 दिन तक, कीमत है बहुत कम

Nokia 130 and Nokia 150: नोकिया ने तो फ़ोन की दुनिया में धमाल मचा दिया है. अभी हाल ही में HMD ग्लोबल ने पिछले हफ्ते भारत में नोकिया के दो फ़ोन को लॉन्च किया है. इसी के वजह से नोकिया एक बार फिर से चर्चा में है. जो फ़ोन लॉन्च हुए है उनका नाम 130 म्यूजिक और नोकिया 150 है. बता दे कि कंपनी ने ये 2023 मॉडल की एडवांस बैटरी के साथ लॉन्च किया हैं. इसमें मिलने वाली बैटरी को अगर आप एक बार चार्ज कर लेते है तो ये जल्दी खत्म नहीं होने वाली. यही नहीं कंपनी ने इस बात का भी दावा किया है कि नोकिया 130 म्यूजिक में एक पावरफुल लाउडस्पीकर भी दी गयी है.

बता दे की नोकिया 150 साल 2023 के मॉडल में 2020 मॉडल की तरह सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है जो इसी पर काम करता है. यही नहीं आपको इसमें फ्लैश यूनिट के साथ VJA रियर कैमरा भी दिया गया है. बात यही खत्म नहीं होती आपको इस नोकिया 130 म्यूजिक में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले भी मिलता है. आप इस फोन को डार्क ब्लू, पर्पल और लाइट गोल्ड कलर ऑप्शन में आसानी से खरीद सकते है.

बात अगर कीमत की करें तो आपको नोकिया 130 म्यूजिक 1,849 रुपये से शुरू होगा वही इसका लाइट गोल्ड वेरिएंट की कीमत आपको थोड़ी महंगी लस सकती है क्योंकि ये आपको मिलेगा1,949 रुपए में.

बात अगर नोकिया 150 (2023) की करें तो ये आपको चारकोल, सियान और रेड कलर में ऑप्शन मिलेगा. इस की कीमत 2,699 रुपये है. आपको दोनों फोन रिटेल स्टोर्स, नोकिया वेबसाइट और अन्य ऑनलाइन पार्टनर स्टोर्स पर मिल जाएगा.

बैटरी

आपको इस दोनों फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले मिलता है. इस नोकिया 130 म्यूजिक मॉडल में आपको QVGA पैनल और एक टैक्टिक कीपैड के साथ मिलता है. आपको इन दोनों फोन में 1450mAh की बैटरी मिलती है. वही आपको 150 में 1020mAh बैटरी मिलेगी.