monsoon rain

Monsoon Update: मानसून ने फिर बदली करवट, इन राज्यों में भारी बारिश होने के संकेत

नई दिल्लीः सावन का महिना शुरू हो चुका है। चारों और हरियाली ने धरती को हरा भरा कर दिया है। अगस्त के महीने में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है। राखी का त्यौहार आने से पहले ही एक बार फिर मौसम के करवट बदल ली है  , जिससे कई जगह मानसूनी बारिश का कहर जारी है। वैसे भी इस बार तेजी हुई बारिश ने कई राज्यों में ऐसी तबाही मचाई है कि लोग ससे आज भी उबर नही पा रहे है। हालात एकदम बद-से-बद्तर होते जा रहे हैं।

अब बदलते मौसम के प्रबाव से देश की राजधानी दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों का तापमान काफी नीचे गिरता जा रहा है, जिससे हर कोई काफी परेशान है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के साथ साथ लगातार हो रहे भूस्खलन से लोगों क घर उजड़ रहे है। इस के बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में एक बार फिर से भारी बारिश के होने के साथ बिजली के चमकने और बादलों के गरजने की चेतावनी दे दी है।

इन हिस्सों में होगी बिजली की चमक के साथ तेज बारिश

आईएमडी के मुताबिक, देश के तमाम इलाकों में बिजली की चमक और गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। दिल्ली के अलावा उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 23 अगस्त तक भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है।

वहीं, अरुणाचतल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 21 अगस्त को तेज बारिश होने की उम्मीद जताई है। 20 अगस्त से पश्चिमी हिमालयी इलाके और इसके आसपास के क्षेत्रों में भी तेज बारिश होने की संभावना जताई है।

इन हिस्सों में भी जमकर होगी बारिश

आईएमडी के अनुसार, जिन राज्यो में भारी बारिश के होने के संकेत मिल रहे है वे असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश का नाम शामिल है। इन राज्यों में तेज बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी गई है। 23 अगस्त तक असम और मेघालय में भी भारी बारिश होने के सकेंत दिए गए है।  जिससे लोगों को सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।