चुटकियो में फोल्ड हो जाती है यह इलेक्ट्रिक साइकिल, किफायती दाम में मिलती है 130 किमी की रेंज

आज के समय में इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर आम लोगों में काफी डिमांड बढ़ चुकी है। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर विभिन्न कंपनियां नए नए कारनामें कर रहीं हैं। ऐसे में हम आपको बता दें कि हालही में न एक फोल्डेबल साईकिल को लांच किया गया है।

जो की इलेक्ट्रिक साइकिल है। इस साइकिल का नाम Popcycle Foldable Bike है। यह साइकिल बाजार में काफी लोगों की पसंद बनी हुई है। इस साईकिल का निर्माण Popcycle US Inc कंपनी ने किया है। बताया जा रहा है की यह एक कोरियन कंपनी है।

Popcycle के फीचर्स

आपको बता दें कि इस साइकिल का वजन मात्र 13 किलो है तथा यह साईकिल काफी स्लिम है। यह साइकिल आसानी से फोल्ड हो सकती है। इस कारण आप इसको कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं। इस साइकिल के पैडल तथा हैंडलबार भी आसानी से फोल्ड हो जाते हैं।

इस साइकिल में रियल, सीट और ड्राइवट्रेन एक साथ जुड़े हुए हैं। इसके हैंडल को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है की आप अपनी सुविधा के अनुसार इसकी हाइट को कम या ज्यादा कर सकते हैं।

Popcycle की कीमत

आपको बता दें कि इस साइकिल की रेंज 130 किमी है। यह आम लोगों को काफी लुभा रही है। काफी लोग इस साइकिल को खरीद रहें हैं। यह फोल्डेबल है इसी कारण इसको कहीं भी ले जा सकते हैं। जहां तक इसकी कीमत की बात है तो बता दें कि Pop-Cycle की कीमत 468 डॉलर यानी लगभग 38,500 रुपये बताई गई है।