BNC Motors Challenger: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड के साथ एक से बढ़ कर एक नई बाइक और स्कूटी कंपनियां लॉन्च कर रही हैं। इसके साथ टू व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां ग्राहकों को रिझाने के लिए ढेर सारा ऑफर भी दे रही हैं, लेकिन एक कंपनी ऐसी है जो ऑफर की भरमार कर रही है। जी हां एक इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी अपने ग्राहकों को BNC Motors कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर 5 साल की वारंटी दे रही है। अभी तक जितने बी फर आए हैं उन सभी से बढ़ कर ये ऑफर है जिसकी बाजार में ज़बरदस्त चर्चा है।
इस इलेकिट्रिक स्कूटर को खरीदने पर केवल ऑफर भर शानदार नहीं मिलेगा, इसमें धांसू रेंज के अलावा कई ऐसे शानदार फीचर्स भी मिलेंगे जो ग्राहक के लिए बेहद फायदेमंद होगा। दमदार मोटर र बैटरी तो मिलेगी ही सा में इस स्कूटर की डैशिंग डिजाइनिंग किसी का भी दिल जीत सकती है। जानकार तो बताते हैं कि बाज़र में पहले मौजूद स्कूटर सके गे फक्म से मुंह छिपाते फिरेंगी। इस आर्टिकल में आगे बताते हैं इ इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे।
5 साल की वारंटी के साथ 110km का शानदार रेंज
बाजार में तहलका मचाने आई है एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर जेसके चर्चे गर ओर है। उस स्कूटर का नाम BNC Motors Challenger है, और ये एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यदि इस स्कूटर के रेंज को देखें तो स्कूटर बनाने वाली कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में आप इससे 110km तक का बिना रुके सर कर सकते हैं।
इस स्कूटी को खरीदने में जो सबसे बड़ा फायदा मिलने वाला है वह है, इसके साथ कंपनी आपको पूरे 5 साल की वारंटी देने का वादा कर रही है, कंपनी का वादा है कि 5 साल की वारंटी पीरियड के भीतर यदि स्कूटर में किसी तरह की खराबी आती है तो कंपनी स्कूटर को पूरी तरह से ठीक करके देगी। और इसके लिए ग्राहक को ₹1 भी खर्च नहीं करना होगा।
Leave a Reply