Amrapali Video: निरहुआ ने तनी छू ला में मचाया घमासान, बारिश का सबसे हॉट वीडियो

Nirahua And Amrapali: निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी भोजपुरी फिल्मों की सबसे धाकड़ जोड़ी है. लोगों को इनकी जोड़ी इतनी ज्यादा पसंद है की इनके नाम से ही मूवी वायरल हो जाता है. सिर्फ नाम से ही नहीं बल्कि इनको देखने के लिए लोग एक ही वीडियो 10 बार देखते है. अभी हाल ही में इनका एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आपको रोमांस भी देखने को मिलेगा. चलिए आपको इस वायरल वीडियो के बारे में बताते है.

निरहुआ और आम्रपाली

आपकी जानकारी के लिए बता दे वायरल हो रहे इस वीडियो में निरहुआ आम्रपाली दुबे के साथ डांस और रोमांस करती दिख रही है. यही नहीं निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने कई बोल्ड सीन किए हैं. सबसे मजेदार बात तो ये है कि एक्ट्रेस आम्रपाली और उनके पति निरहुआ बारिश में गीले होकर रोमांस कर रहे हैं. इस भोजपुरी गाने का नाम ‘तनी छू ला’ का है. यह गाना अभी नहीं बल्कि साल 2020 में ही अपलोड हुआ था. इस गाने को Nirahua Entertainment नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. आप भी इस वीडियो को देखिए.

https://youtu.be/vwSAK2t5kGQ?si=eBPU_e93u2vEWe3E

Bhojpuri dance video