motorcycle without chain

अब बाइक के गियर और चैन के टूटने से मिली निजात, पेश हुई एक्सल से चलने वाली बाइक

नई दिल्ली: आज के समय में बाइक हर वर्ग की जरुरत बन चुकी  है। क्योकि इसके बिना हर काम अधूरे है। लेकिन बाइक को खरीदते समय लोग सबसे पहले बाइक के बजट के साथ इसका माइलेज देखते है। इस भी फीचर्स के साथ खऱी उतर रही है ऐसी इलेक्ट्रीक बाइक जो गियर सिस्टम के साथ पेश होगी।

चैन हटाकर उतारी बाइक

अब बाइक बाइक निर्माता कंपनी अपनी नई फीचर्स की बाइक को कार की तरह एक्सल में पेश करने जा रही है। बाइक में लगा एक्सल मोटरसाइकिल की रप्तार को और अधिक बढ़ाएगा। इसके अलावा अब  बाइक में कभी भी गियर और चैन के टूटने के खतरे से बचा जा सकेगा। इस बाइक के दमदार फीचर्स के चलते यह भले ही कीमत में ज्यादा की है, लेकिन ताकत में इसका कोई मुकाबला नहीं कर पा रहा है।

दो व्हील से चलने वाली  बिना चैन की बाइक अब तेज  रफ्तार के साथ दोड़ने को तैयार है। मतलब अब बाइक आपको बिना चैन की मिलेगीं। बाइक निर्माता कंपनी अब कार के समान चलने वाली बिना चैन की ताकतवर बाइक बना रही है।

इलेक्ट्रिक सेगमेंट में चैन बदली