नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर पवन सिंह (Bhojpuri Actor Pawan Singh) एक अच्छे अभिनेता होने के साथ शानदार सिंगर भी हैं। लोग इनके गानों के साथ – साथ उनके अभिनय को भी काफी पसंद करते है। जिसके चलते उनकी हर एक फिल्म सुपरहिट साबित होती है। पवन सिंह की अदाएगी को देख उनके साथ काम करने के लिए हर एक्ट्रेस जीजान से मर उठती है। उनकी फिल्मों में कहानी से कही ज्यादा रोमांस का तड़का देखने को मिलता है।
ज्यादातर फल्मों उनकी जोड़ी अक्षरा सिंह के साथ खूब जमी है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर पवन सिंह मधु शर्मा (Madhu Sharma) के साथ धूम मचाते नजर आ रहे है।
मधु शर्मा (Madhu Sharma) के साथ फिल्माए गाने में पवन सिंह की जबर्दस्त केमिस्ट्री देकने को मिल रही है. दोनों की करीबियां दर्कों के दिलों पर आग लगा रही हैं. यह जोड़ी एक साथ कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं और ऑन-स्क्रीन भी इस जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करते है।
मधु शर्मा और पवन सिंह का वायरल हो रहा यह पुराना गाना जिसके बोल मोहब्बत में छूटी ना साथ (Mohabbat Me Chhuti Na Saath) है यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है। इस वायरल हो रहे गाने को पवन सिंह और साधना सरगम ने साथ मिलकर गाया है। इसके लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने दिए है और जिसका संगीत बप्पी लहरी ने दिया है।
यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘योद्धा’ का है जो कापी सुपरहिट साबित हुई थी तभी इस मूवी के गाने यूट्यूब पर ट्रेंड करते रहते हैं।
दर्शक गाने को Wave Music यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया हैं। जिस पर अभी तक 348k व्यूज मिल चुके है, वायरल हो रहे इस वीडियो में पवन और मधु शर्मा का रोमांस बीच गार्डन में देखने को मिल रहा है। जिसमें मधु शर्मा साड़ी पहने हुए कहर ढाते नजर आ रही है। उनकी खूबसूरती को देख फैंस भी आहें भरते नजर आ रहे है।
Leave a Reply